
चांपा। नगर में इन दिनो शहर के अंदर की सडक़ बेहद बदहाल हो चुकी है, जिसे बनाने पालिका प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है। हालांकि कुछ सडक़ों को डामर चढ़ाया है। वह भी एक दो महीने के बाद उखडऩे लगा है और सबसे प्रमुख मार्ग थाना चौक से लेकर कदम चौक तक ऐसा गुणवत्ताविहीन निर्माण होने से लोगों में आक्रोश है। नगर के थाना चौक से लेकर कदम चौक तक का सडक़ काफी बदहाल है, मगर इस सडक़ को बनाने में पालिका प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है। जबकि यह सडक़ शहर की महत्वपूर्ण सडक़ है। सडक़ के बदहाल होने का एकमात्र कारण है कि वहां गर्मी के दिनों में पानी की कुछ समस्या थी, जिसके लिए ठेकेदार ने सडक़ को गड्ढा कर पाइप लाइन को टेस्ट या नलों को सुधारने के लिए ठेकेदार ने सडक़ बनाना मुनासिब नहीं समझा, जिस जगह से सडक़ में केवल सीमेंट का एक परत चढ़ाई गई है, जो कि कुछ ही दिनों में उखड़ गई है। उसके बाद उस ठेकेदार के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।