नईदिल्ली, 2५ दिसंम्बर ।
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे नासा के अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने इस क्रिसमस को एक खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। सेलिब्रेशन की सामने आई तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि सुनीता विलियम्स और बुच ने सांता हैट भी पहन रखी है। साथ ही क्रिसमस की अन्य सजावट भी फोटो में दिखाई दे रही है। इन तस्वीरों ने जहां एक ओर लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक नए विवाद को भी जन्म दे दिया है। नासा ने सुनीता विलियम्स और उनके साथियों की अंतरिक्ष में सांता हैट पहने तस्वीरें अपलोड कीं।
इन तस्वीरों पर अब यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यूजर्स ने तस्वीरों पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सुनीता विलियम्स अपने साथ क्रिसमस की टोपी और सेलिब्रेशन के बाकी सामान लेकर गई थीं। इसका मतलब तो यह हुआ कि उन्हें लंबे मिशन पर ही भेजा गया था और यह बात छिपाई गई। एक अन्य यूजर ने कहा, ये वही लोग हैं जो जून में 8-दिवसीय मिशन के लिए गए थे।