
नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री छह जून को कुवैत के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे। यह फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग मैच है। इस दिन वो दो दशक के शानदार फुटबॉल करियर को अलविदा कहेंगे।पिछले कई सालों से वो भारतीय फुटबॉल टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने संन्यास की जानकारी दी है।