नोएडा, ११ दिसम्बर । उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ग्रेटर नोएडा क्षेत्रीय कार्यालय ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर एक स्थित सुपरटेक इको विलेज-एक पर 1.23 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। बिल्डर द्वारा एसटीपी का पानी बिना शोधित नाले में डाले जाने पर कार्रवाई की गई है। शिकायतकर्ता व सोसायटी निवासी मनीष कुमार ने बताया कि प्रदूषण विभाग ने लखनऊ स्थित मुख्यालय को जुर्माना लगाने की संस्तुति भेजी है। सोसायटी में करीब पांच हजार फ्लैट हैं।इनमें से करीब साढ़े चार हजार फ्लैट में लोग रहते हैं। मानकों के तहत बिल्डर द्वारा दो एसटीपी लगाने थे, पर एक ही लगाया गया। इसी वर्ष एक नवंबर को शिकायतकर्ता, प्रदूषण विभाग और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल-सीवर विभाग की टीम ने सोसायटी का निरीक्षण किया था। इस दौरान एसटीपी का पानी नाले में डालते हुए पाया गया, जिस पर ये कार्रवाई की गई। बता दें कि पूर्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भी बिल्डर पर एक करोड़ का जुर्माना लगा चुका है।