कोरबा। कार्य स्थल पर एक-दूसरे से सद्भावना की अपेक्षा रखना स्वाभाविक है। इसके ठीक उल्टे बालकोनगर थाना क्षेत्र के लालघाट में सरकारी देशी शराब दुकान के सुपरवाइजर से कर्मियों ने सिर्फ इसलिए मारपीट कर दी कि उसने उन्हें नमस्कार नहीं किया। घटना में पीडि़त को चोटें आई है। बालकोनगर थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कोरबा में बालको थानांतर्गत मारपीट की एक घटना सामने आई है। लालघाट देशी शराब दुकान के सुपरवाईजर के साथ प्लेसमेंट एजेंसी ऑल सर्विस ग्लोबल प्रा.लि.कोरबा के करीब पांच कर्मचारियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पीडि़त का नाम कमलेश गुप्ता है,जो तुलसी नगर का निवासी है। बातचीत के दौरान कमलेश ने बताया,कि जब वह शराब दुकान के भीतर घुसा तब कर्मचारियों ने अकड़ दिखाने की बात कहते हुए गोदाम के भीतर ले गए और लात घूसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी,उसके बाद जमीन पर लेटाकर जुतों से भी उसके साथ मारपीट की। सरेआम हो रही मारपीट की घटना मौके पर मौजूद लोग और कुछ कर्मचारियों ने भी देखा है। इस घटना के बाद सभी शराब दुकान के कर्मचारी एकजुट हो गए हैं और कंपनी के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत करने का मन बनाया है। पीडि़त ने बालको थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। अपराध कायम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। वहीं आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया,कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है,जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डिग्री पूछी और फिर विवाद किया
कमलेश ने बताया कि कर्मियों ने उससे पूछा कि पढ़ाई कहां तक हुई है, जिस पर उसने एम.कॉम तक शिक्षित होने की जानकारी दी। कर्मियों ने बताया कि वे भी बी.कॉम पास हैं लेकिन तब भी चाहते हैं कि सुपरवाइजर उन्हें नमस्कार करे। यहां से बात आगे बढ़ी और फिर अकड़ का जिक्र हुआ। इसे लेकर मारपीट हुई।