कोरबा। भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तीज को हरतालिका तीज व्रत किया जाता है। इसमें भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है। कहते हैं इनकी पूजा से युवतियों को मनचाहा वर मिलता है, और विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है। इस बार हरतालिका तीज व्रत 18 सितंबर को मनाया जाएगा। इस वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 17 सितंबर को सुबह 11.08 मिनट से शुरू होकर 18 सितंबर को 12.39 तक रहेगी। पंडित अमरनाथ द्विवेदी ने बताया कि विधान के अंतर्गत उपासक वर्ग को उक्तानुसार पूजन करना चाहिए। पर्व को लेकर कई प्रकार की मान्यताएं प्रचलित हैं। इस पर्व पर पूजन के साथ कई जगह रात्रि में भगवान के नाम का कीर्तन करने की परंपरा भी है। समापन पर पूजा सामाग्री का विसर्जन बहते हुए जल में करना उपयुक्त होता है।