
कोरबा। सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वधान में शासकीय इंजीनियर विश्वेसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ तथा ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.साधना खरे ने संस्था के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, ऑफिस स्टॉफ, छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह दिन हमारे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए वास्तविक और संभावित खतरों का सामना करने के लिए हमारे राष्ट्र की अंतर्निहित ताकत और लचीलेपन की फिर से पुष्टि करने का अवसर प्रदान करता है। भारत एक विविधतापूर्ण देश है, इसलिए एकता बनाए रखना बहुत जरूरी है। रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा क्वीज, स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । क्वीज में ग्रुप लीडर सुषमा ने प्रथम स्थान, निशा ने द्वितीय स्थान तथा किरण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विचार गोष्ठी में निखिल, लालूराम, रविन्द्र, प्रतीक, अदिति, सुषमा, ऋचा ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इसी कड़ी में जिला प्रशासन के अनुमति पर जिला एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वधान में देशवासियों में एकता की भावना बनाये रखने के लिए ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में महाविद्यालय से 23 स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। स्वयंसेवकों ने रैली में सहभागिता करते हुए स्वीप कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरुक किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था में प्राचार्य डॉ. साधना खरे द्वारा मजबूत लोकतंत्र में सुनिश्चित भागीदारी, बिना प्रलोभन के भयमुक्त, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ भी दिलाई गई।