नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर देश में डॉक्टरों के अंदर आक्रोश है। डॉक्टरों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है। वहीं, रेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में उसकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की दो सदस्यीय टीम मंगलवार को कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल पहुंची। टीम की सदस्यों ने इस घटना के बारे में अस्पताल प्रशासन से बातचीत की। इसी अस्पताल के सेमिनार कक्ष से डाक्टर का शव बरामद हुआ था। वहीं दूसरी ओर कोलकाता पुलिस ने इस मामले में चार प्रशिक्षु डाक्टरों को आज पूछताछ के लिए बुलाया है। केजीएमयू लखनऊ में डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने भी इस घटना को लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लोकनायक, जीबी पंत सहित सभी बड़े अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। इस वजह से ओपीडी और नियमित सर्जरी प्रभावित है। मुंबई के नायर अस्पताल में डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने भी इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने जानकारी दी कि आज ओपीडी सेवाओं बंद रहेगी। पश्चिम बंगाल के मंत्री जावेद अहमद खान और टीएमसी विधायक स्वर्ण कमल साहा को कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) संदीप घोष, जिन्होंने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, उन्हें कुछ ही समय बाद कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में फिर से नियुक्त कर दिया गया। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सेवाएं बाधित है। ओपीडी पूरी तरह बंद है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों और छात्रों का प्रदर्शन जारी है। उन्होंने कहा है कि उनकी मांगें पूरी होने तक वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। इस तरह से मेडिकल कॉलेज में हड़ताल का आज पांचवां दिन होगा। डॉक्टरों की हड़ताल के कारण अस्पतालों में सेवाएं बाधित हो रही हैं। यह हड़ताल फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर की गई।
फोरडा द्वारा सोमवार रात जारी एक बयान में कहा गया, “केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की टीम के साथ व्यापक चर्चा के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकला, जिसके कारण हड़ताल जारी रहेगी। वहीं, कोलकाता और बंगाल के अन्य जिलों में महिला डॉक्टर्स बुधवार रात 11:55 बजे से सडक़ों पर विरोध प्रदर्शन करने वाली है। डॉक्टरों ने इस विरोध प्रदर्शन को “आजादी की आधी रात को महिलाओं की आजादी” नाम दिया है।अभिनेत्री स्वस्तिका मुखर्जी, अभिनेत्री चूर्णी गांगुली और फिल्म निर्माता प्रतीम डी गुप्ता सहित कई प्रमुख हस्तियों ने इस विरोध प्रदर्शन में लोगों को शामिल होने का आह्वान किया है।महिला चिकित्सक की हत्या की मजिस्ट्रेट जांच की मांग कर रहे आंदोलनकारी जूनियर चिकित्सकों ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस से जांच पूरी करने के लिए 14 अगस्त तक का समय दिया है।आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे एक जूनियर चिकित्सक ने कहा, ‘‘जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक काम बंद और विरोध जारी रहेगा। हम अपनी मांगों को लेकर बहुत स्पष्ट हैं। हम घटना की न्यायिक जांच चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें रविवार तक की समयसीमा की क्या जरूरत है? हम पुलिस से बुधवार तक अपनी जांच पूरी करने की मांग कर रहे हैं।