बिश्रामपुर। शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने ग्राम केशवनगर में हाइवे पर स्थित रिटायर्ड एसईसीएल कर्मचारी के सूने आवास में ताला तोड़कर तकरीबन 50 हजार रुपये से अधिक नगदी समेत करीब तीन लाख के जेवरातों की चोरी कर ली है। चोरी करने वालों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। केशवनगर स्थित एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी विनोद मंडल अपने मकान में सपरिवार रहते थे। 23 अगस्त को विनोद मंडल अपने परिवार के साथ घर में ताला बंद कर अपने बड़े बेटे के पास बिलासपुर गए थे। रविवार को दिन में पड़ोसी के जरिए उन्हें सूचना मिली कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। उनके बिलासपुर से लौट के बाद बिश्रामपुर टीआई अलरिक लकड़ा ने सहायक उप निरीक्षक सोहन सिंह, शशि शेखर तिवारी, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह, अविनाश सिंह, आरक्षक अखिलेश पांडे, बिहारी पांडे आदि के पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लेते हुए जांच तेज कर दी है। पुलिस विनोद मंडल के निवास एवं दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों के फुटेज भी मिल गए हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्पष्ट हो गया है कि चोरों ने रविवार की देर रात करीब तीन बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने करीब आधा दर्जन ताला तोड़कर इत्मीनान से चोरी की। चोरों ने घर की पांच अलमारी समेत तीन दिवाननुमा पलंग के पूरे सामानों को बिखेर दिया है। प्रथम दृष्टया चोरों में 50 हजार रुपये से अधिक नगदी और करीब ढाई लाख रुपये लागत के जेवरातों पर हाथ साफ किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने संदेहियों की घरपकड़ तेज कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीआई अलरिक लकड़ा ने दावा किया है कि पुलिस जल्द ही चोरी करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लेगी।