जांजगीर चांपा। सुकली में सूर्यवंशी समाज के तत्वाधान में प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। यह आयोजन ग्राम सुकली में 30 जुलाई को आयोजित किया गया है जो स्थानीय संस्कृतिक भवन में आयोजित की जाएगी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भेषराम डहरिया प्रबंधक उत्खनन एसईसीएल दीपका कोरबा होंगे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार गढ़ेवाल अध्यक्ष सूर्यवंशी समाज करेंगे । इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में सूर्यवंशी समाज के पूर्व अध्यक्ष उदल किरण, डॉ जयपाल सिंह कोरबा, एल डी गढ़ेवाल, लिलेश्वर रत्नाकर, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रमेश पैगवार ,श्रीमती मालती राते, मोतीलाल डहरिया, नगर पालिका जांजगीर के अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, हरदेव टंडन सहित अनेक नेता इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे । इस मौके पर पांचवी,आठवीं ,दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के अलावा स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। जिसके लिए आयोजन के दो दिन पहले छात्र छात्राओं द्वारा पंजीयन कराया गया है। यह आयोजन यह आयोजन सूर्यवंशी समाज के छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन करने हेतु आयोजित की गई है जिसे कोरबा, जांजगीर , सक्ति परिक्षेत्र के संयुक्त तत्वाधान में सम्मानित किया जाएगा । इस बृहद कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारी द्वारा अधिक से अधिक लोगों को पधारने का अनुरोध किया गया है। 30 जुलाई को स्थानीय संस्कृतिक भवन में भवन में यह कार्यक्रम सुबह संस्कृतिक भवन में भवन में यह कार्यक्रम सुबह 11बजे प्रारंभ किया जाएगा।