
अकलतरा। अकलतरा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले गांव मधुआ के मुक्तिधाम में निर्माणाधीन शवदाह गृह की छत अचानक ही गिर पड़ी। इस घटना में मजदूर बाल बाल बच गए। मिली जानकारी अनुसार मधुआ के मुक्तिधाम में मनरेगा से शवदाह गृह और शेड निर्माण किया जा रहा था। शवदाह गृह के छत की ढलाई हो चुकी थी और सेट्रिंग खोलने का काम आज किया जाना था । सोमवार की सुबह गांव का एक मजदूर और दो महिला मजदूर सेटिंग खोलने पहुंचे थे। मजदूर ने जैसे ही सेटिंग खोलना – शुरू किया वैसे पूरा शवदाह गृह टूट कर गिर पड़ा । वहां काम करने वाले मजदूर ने बताया कि मुझे अचानक ही आभास हुआ कि कुछ गिर रहा है मैं तुरंत वहां से भागा और अपनी जान बचाई। थोड़ी ही देर में पूरा छत नीचे गिर चुका था । इस हादसे में मजदूर की जान बच गई है लेकिन इस हादसे ने ग्राम पंचायत और निर्माण एजेंसी की कार्यशैली पर सवाल पैदा कर दिए हैं। मुक्तिधाम में भी भ्रष्टाचार इंसान के नैतिक पतन का उदाहरण है। आज लोगों को कमीशनखोरी की इतनी आदत हो गई है कि लोग जिंदा तो जिंदा मुर्दा के कफन भी नहीं बचा रहे हैं।