नईदिल्ली, २3 सितम्बर ।
लद्दाग की दुर्गम चोटियों में से एक माउंट कांग यात्से-ढ्ढढ्ढ पर एक बार फिर सेना ने अपना परचम लहराया है। यहां आठ भारतीय सेना की टीम ने चढ़ाई कर उपलब्धि हासिल की है। यहां सेना के आठ जवान की टीम का नाम गनर्स है, जो सियाचिन की सेना पर्वतारोहण संस्थान के त्वावधान में 19-20 सितंबर को माउंट कांग यात्से-ढ्ढढ्ढ (6223 मीटर) सफलतापूर्वक चढ़ाई पूरी की है।सेना ने एक्स पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की और लिखा कि एक चुनौती, एक अवसर, एक संकल्प! आर्मी माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट, सियाचिन के तत्वावधान में आठ भारतीय सेना गनर्स की एक पर्वतारोहण टीम ने 19-20 सितंबर 2023 को माउंट कांग यात्से -ढ्ढढ्ढ (6223 मीटर) पर चढक़र एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की। इससे पहले भी सेना के जवानों ने इस दुर्गम चोटी पर चढ़ाई की है। एक साल पहले 30 अगस्त को भी 14 सदस्यीय पर्वतारोही दल ने लद्दाख के जांस्कर पर्वत की दुर्गम चोटियों में से एक माउंट कांग यात्से-1 की चढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी की थी। इसमें डाह डिवीजन की थानपीर ब्रिगेड की मालौन गुरखा इकाई शामिल थी जिसके 14 सदस्यीय दल ने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को श्रद्धांजलि देने के लिये इसे अंजाम दिया था।