
कोरबा। सिद्धाश्रम साधक परिवार के द्वारा अमरकंटक में 13 अगस्त से गुरुपूजन व हवन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सात दिनों के बाद आज अंतिम दिन के हवन कार्यक्रम में कोरबा जिले के साधक भी अमरकंटक के लिए रवाना हुए हैं। हवन का कार्यक्रम एवन कश्यप के द्वारा कराया जा रहा है। कार्यक्रम में हरिश राजवाड़े, घनश्याम बरेठ के नेतृत्व में साधक अमरकंटक के लिए रवाना हुए।