कोरबा। शीतकाल में जिले के टूरिस्ट स्पॉट में भीड़ बढ़ रही है। प्रकृति का सौंदर्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। कई प्रदेशों के लोगों की पहुंच ऐसे स्पॉट पर हो रही है। कुछ स्थानों पर खतरे हैं इसलिए पुलिस और नागरिक समिति पर्यटकों को सचेत कर रही है कि इन्ज्वाय जरूर करें पर सुरक्षा का ध्यान रखें।
कोरबा जिले के देवपहरी का गोविंद झुंझा जल प्रपात, परसाखोला बालको नगर, खेतार,बुका जल विहार और झोरहाघाट के साथ-साथ केंदई जलप्रपात लोगों की पहली पसंद है। सतरेंगा का महादेव प्रकृति दर्शन भी बीते कुछ समय से लोगों की जुंबा पर है। इन सभी स्थानों को प्रकृति ने संवारा है और खास बनाया है।
अलग-अलग कारणों से इन स्थानों पर कुछ प्वांइट ऐसे भी है, जहां हादसे का डर बना रहता है, इसे लेकर लोगों को सचेत किया जाता रहा है।