
गन्नौर। गन्नौर के घसौली-चंदौली गांव के निकट तेज धमाके के साथ यमुना में पानीपत रिफाइनरी से आ रही तरलीकृत प्राकृतिक गैस (आरएनएलजी) गैस की पाइपलाइन लीक हो गई।गैस का तेज प्रेशर होने की वजह से यमुना के पानी के करीब 50 फुट उंचे फव्वारे बन गए। ग्रामीणों ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी।
प्रेशर कम करने से भी नहीं चला काम
डायल 112 से सूचना मिलने के बाद एसडीएम निर्मल नागर ने तुरंत पुलिस की टीम को मौके पर भेजा। इसके साथ ही रिफाइनरी के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी है।
जिसके बाद तुरंत रिफाइनरी के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पहले अधिकारियों ने पानीपत रिफाइनरी से प्रेशर को कम करवाया, लेकिन फव्वारा लगातार उठता रहा। जिसके बाद उन्होंने गैस लाइन को पूरी तरह से बंद करवा दिया। जिसके बाद फव्वारा भी पूरी तरह से बंद हो गया
5 किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था फव्वारा
घसौली के ग्रामीणों के अनुुसार गैस लीक होने के बाद करीब 50 फुट उंचा पानी का फव्वारा उठ रहा था। जिसे ग्रामीण करीब 5 किलोमीटर दूर से भी देख रहे थे। इसके अलावा फव्वारा के साथ तेज आवाज भी हो रही थी, जो दूर-दूर तक ग्रामीणों को सुनाई दे रही थी।
पानी के तेज बहाव के बीच लीकेज ठीक करना चुनौती
यमुना के बीचों बीच गैस की पाइपलाइन लीक हुई है। वहीं अभी पानी का प्रेशर भी बहुत तेज है। ऐसे में रिफाइनरी के अधिकारियों के लिए इसे ठीक करना चुनौती का काम होगी। पानीपत रिफाइनरी के सीनियर मैनेजर आशीष ने बताया कि इस पाइपलाइन से तरलीकृत प्राकृतिक गैस (आरएनएलजी) यूपी में भेजी जाती है। लीकेज ठीक होने तक गैस सप्लाई को बंद रखा जाएगा। अभी लीकेज स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है।