हत्या के बाद से था फरार
कोरबा। कोरबा अंचल में संचालित अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल रॉय सोनी की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार कोरबा पुलिस उसको कोरबा लेकर आ रही है। अपुस्ट जानकारी के अनुसार कोरबा पुलिस को सराफा कारोबारी के हत्या के मुख्य आरोपी को पकडऩे में कामयाबी मिल गई है। सूत्रों की माने तो हत्या के बाद से फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए हत्यारे को पुलिस कोरबा लेकर आने की बात कही जा रही है।
घटना रात को 9: 40 बजे से 9:59 बजे के मध्य 19 मिनट के भीतर घटना को अंजाम दिया गया और उन्हीं की क्रेटा को लेकर वे फरार हो गए। साथ ही घर से सूटकेस, मोबाइल भी ले गए। इस सनसनीखेज हत्याकांड को किसी और ने नहीं बल्कि नए एवं पुराने कार चालक ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस सनसनीखेज, दुस्साहसिक घटना क्रम को अंजाम दिया था। हैरतअंगेज बात यह रही की घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक पूरे समय लोगों के साथ घुलता-मिलता रहा। अंत्येष्टि से लेकर अन्य कार्यों में भी वह शामिल होता रहा।