
जयपुर। राजस्थान में जोधपुर के चर्चित काला हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान की मित्र सोमी अली ने बिश्नोई समाज से उन्हें माफ करने की अपील की है। सोमी ने कहा कि बिश्नोई समाज के लोग सलमान को माफ कर दें। सोमी ने कहा, “मैं हंटिंग को सपोर्ट नहीं करती हूं, लेकिन यह घटना बहुत साल पहले हुई थी। 1998 में सलमान बहुत छोटे थे। मैं बिश्नोई समाज के लोगों से आग्रह करती हूं कि वे इसे भूल जाएं और आगे बढ़ें। अगर सलमान ने कोई गलती की है तो मैं उनकी तरफ से माफी मांगती हूं। अगर किसी को न्याय चाहिए तो उसे अदालत का रुख करना चाहिए। सलमान को नुकसान पहुंचाने से काला हिरण वापस नहीं आएगा।” उधर सोमी के बयान के बाद बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने कहा, “सलमान खान खुद समाज को प्रस्ताव दें कि वह माफी मांगना चाहते हैं। साथ ही निज मंदिर में आकर माफी मांगे। सलमान शपथ लें कि वह आगे से ऐसा नहीं करेंगे। हमेशा वन्यजीवों की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण का काम करेंगे।” बुड़िया ने कहा कि अगर सलमान ऐसा करते हैं तो समाज की ओर से उन्हें माफ करने के निर्णय पर विचार किया जाएगा। क्योंकि हमारे धर्म के 29 नियमों में एक नियम क्षमा का भी है। समाज उन्हें माफ कर सकता है।



























