
सूरजपुर। ग्राम केरता निवासी बहाल बेक ने चौकी खडगवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके खेत में लगा 3 एचपी का सोलर मोटर पम्प को दिनांक 18.07.24 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 217/24 धारा 303(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भापुसे) ने चोरी सहित अन्य मामलों को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पतासाजी कर जल्द पकडऩे के निर्देश दिए। एएसपी संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में चौकी खडग़वां की पुलिस ने संदेही रामलीला पिता आलमसाय उम्र 35 वर्ष निवासी केरता को पकड़ा। पूछताछ पर उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर चोरी का सोलर पम्प कीमत 25500 रूपये को बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल, एएसआई सुनील भारती, प्रधान आरक्षक विनय व आरक्षक मनोज व विकास सक्रिय रहे।





















