
भोपाल। भोपाल के मेंडोरी गांव में एक कार में 54 किलो सोना और नौ करोड़ 86 रुपये नकदी मिलने के बाद अब एक और बड़ा राजफाश हुआ है। आयकर विभाग द्वारा जब्त की गई इस कार में एक डायरी और कुछ दस्तावेज मिले हैं। इसमें प्रदेश के कई क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) सहित विभिन्न परिवहन विभाग के अधिकारियों और कुछ नेताओं के नाम हैं। इसे आयकर विभाग परिवहन विभाग में आरक्षक रहे सौरभ शर्मा के काले-कारोबार के हिसाब-किताब से जोड़कर जांच कर रहा है। फिलहाल इस डायरी के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि सौरभ ने पिछले एक वर्ष में लगभग सौ करोड़ रुपये इधर से उधर किए हैं। इन्हीं में से नौ करोड़ 86 लाख रुपये पकड़े गए हैं।
इन सौ करोड़ रुपये में अधिकतर राशि अवैध लेनदेन या रिश्वत की बताई जा रही है। इसकी बंटरबांट अधिकारियों और नेताओं को हुई। यही वजह है कि सौरभ का काली कमाई का धंधा फलता-फूलता रहा। आयकर विभाग को यह दस्तावेज मिलने के बाद परिवहन अधिकारी और नेता भी रडार में आ गए हैं।
पहले ही आंशका जताई जा रही थी कि कार में जो सोना और पैसा मिला है, वह परिवहन विभाग की काली कमाई का हो सकता है। कार में मिले 54 किलो सोने के बिस्किट पर जांच एजेंसियों का यह संदेह भी बढ़ गया है कि कहीं यह सोना तस्करी के जरिये तो नहीं लाया गया है।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में कार मालिक चेतन गौर से दो दिन तक पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि चेतन ने अवैध लेन-देन के संबंध में कई बड़ी जानकारियां आयकर अधिकारियों को दी है।