
प्रयागराज। सौर ऊर्जा से चलने वाला उत्तर प्रदेश का पहला रेलवे स्टेशन प्रयागराज बनेगा। अपने खर्च के बराबर बिजली पैदा करने में प्रयागराज जंक्शन पुनर्विकसित सक्षम बनाया जाएगा।स्टेशन में सर्कुलेटिंग एरिया पर लगने वाली स्ट्रीट लाइटें भी सोलर पैनल के जरिए लगाई जाएंगी। वहीं, प्लेटफॉर्म की टिन शेड और बिल्डिंग के हर हिस्से पर सोलर पैनल लगेगा।मंडल में 30 लाख यूनिट उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इससे लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के राजस्व की बचत होगी। प्लेटफॉर्म का टिन शेड पूरी तरह से आधुनिक सोलर पैनल से लैस होगा, जो प्लेटफॉर्म पर खर्च होने वाली बिजली से अधिक बिजली बनाएंगे।ऐसे में प्लेटफॉर्म पर जो बिजली खर्च होगी वह सौर ऊर्जा से ही मिल जाएगी। स्टेशन पर खर्च होने वाली बिजली का एक बड़ा हिस्सा सौर ऊर्जा के जरिए ही प्राप्त होगा तो इसकी क्षमता इस तरह बढ़ेगी कि पूरी बिल्डिंग पर जितनी बिजली खर्च हो वह सौर ऊर्जा से मिल जाए। प्रयागराज जंक्शन को 960 करोड़ रुपये से पुनर्विकसित किया जा रहा है। इसी योजना के तहत जंक्शन को यूपी का पहला सौर ऊर्जा से चलने वाला स्टेशन बनाया जाएगा।