
जांजगीर – चांपा। ग्राम मेऊ और रसौटा से हाईटेंशन लाइन होकर गुजरी हुई है इसमें अभी करंट प्रवाहित नहीं हो रहा है। मंगलवार की दोपहर मानसिक रूप से एक विक्षिप्त युवक सौ फीट ऊंचे हाईटेंशन टावर में चढक़र तार में चढ़ गया था।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में काफी मशक्कत के बाद पावरग्रिड के कर्मचारियों के सहयोग से उसे नीचे उतारा गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ ले जाया गया। पुलिस ने उसके स्वजन को भी सूचना देकर बुलाया है। युवक कुरूद थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।
मंगलवार की दोपहर एक बजे के करीब एक युवक सौ फीट ऊंचे हाईटेंशन टावर के तार में चढ़ और तार को पकडक़र झूलता रहा। तार के सहारे इधर उधर धूम रहा था। सडक़ पर चल रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
जिस पर शिवरीनारायण थाना प्रभारी सागर पाठक और पामगढ़ थाना स्टाफ मौके पर पहुंचे। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने उसे उतरने के लिए आवाज लगाई मगर वह नीचे नहीं उतरा। काफी देर बाद पावरग्रिड के कर्मचारियों की मदद ली गई। इसके बाद उसे उपचार के लिए एंबुलेंस से सीएचसी पामगढ़ ले जाया गया।

























