
मनेन्द्रगढ़। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। आम मतदाताओं के साथ ही वीआईपी भी लगातार मतदान केंद्रों में पहुँच कर मतदान कर रहे हैं। मनेन्द्रगढ़ में प्रदेश के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का ख़ास अंदाज नजर आया। वे आज सुबह स्कूटी पर अपनी पत्नी के साथ मतदान केन्द्र पहुंचे और वोट किया। उन्होंने सभी को अनिवार्य रूप से मतदान करने का भी सन्देश दिया।