कोरबा। प्रदेश के दूसरे बड़े नागलोक कोरबा में सर्प और अजगरों के कारण लोग मुश्किल में हैं। उनकी पहुंच कहीं भी मनमाने तरीके से हो रही है। आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इस चक्कर में लोग भयभीत तो हो ही रहे हैं साथ ही उन्हें आर्थिक चपत भी लग रही है। ओपन थिएटर मार्ग स्थित महाराष्ट्र मंडल के गजानन मंदिर के पास पिछली रात ऐसा ही हुआ। यहां पर एक व्यक्ति की स्कूटी खड़ी हुइ थी जिसमें 9 फीट लंबा अजगर घुस गया। यह सब कब हुआ इसका पता स्कूटी मालिक को नहीं चल सका। जब उसने गाड़ी स्टार्ट की तो अजगर के फुफकारने की आवाज आई जिससे चालक डर गया। आनन-फानन में ऑटोमोबाइल दुकान से संपर्क किया गया। कारीगर ने यहां-वहां के कलपुर्जे खोले। इस दौरान भीतर के हिस्से में अजगर की उपस्थिति का पता चला। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम को भी लगाया गया। बताया गया कि ऐसा करने के दौरान भारी-भरकम अजगर अपनी हरकतों से और परेशानी पैदा कर रहा था। काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला जाना संभव हो सका। बाद में अजगर को जंगली हिस्से में छोड़ दिया गया। सर्प मित्रों ने वाहन चालकों से कहा है कि वे किसी भी क्षेत्र में जाने के दौरान सतर्कता जरूर बरतें ताकि खतरे से बचा जा सके।