रायगढ़। रायगढ़ में दिनदहाड़े एक उठाईगिरी का मामला सामने आया है। एक छात्र के गाड़ी की डिक्की से 80 हजार रुपए को पार कर दिया गया। चोरी करने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हैं। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है। आईडीएफसी बैंक से रुपए निकालने के बाद छात्र ने उसे स्कूटी के डिक्की में रखा। इसके बाद इसाफ बैंक गया और रुपए निकालकर वापस आया। डिक्की खोला तो पता चला कि वाहन में पहले के रखे हुए रुपए नहीं हैं और वह उठाईगिरी का शिकार हो गया है। राजीव नगर कोतरारोड क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रहा छात्र ओमकर साहू घरेलू काम के लिए आईडीएफसी बैंक से 90 हजार रुपए निकाले। 10 हजार रुपए अपनी जेब में और 80 हजार रुपए अपने स्कूटी के डिक्की में रखा था। इसके बाद कार्मेल स्कूल के सामने स्कूटी खड़ी कर आधार कार्ड का कॉपी कराया, फिर इसाफ बैंक जगतपुर गया। बैंक के बाहर स्कूटी खड़ी कर बैंक जाकर 95000 रुपए निकाल कर वापस आया और रुपए रखने स्कूटी वाहन की डिक्की खोला तब देखा कि पहले के रखे 80,000 रुपए वाहन की डिक्की में नहीं हैं।