स्कूल का समय बदला प्रशासन ने

कोरबा। मार्च माह से प्रदेश में भीषण गर्मी प्रारंभ हो गई है। इसी के साथ कोरबा जिला में भी गर्मी का भीषण प्रकोप देखने को मिल रहा है। ऐसी स्थिति में छात्र शिक्षकों को भीषण गर्मी से बचने व सुचारू से शाला संचालित करने के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीईओ से सुबह स्कूल लगने मांग की। भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय ने सुबह स्कूल लगाने का आदेश जारी किया है, जो शासकीय एवं अशासकीय सभी शालाओं में लागू होगा।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे ने डीईओ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से बचने के लिए एवं शिक्षक हितार्थ को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ को ज्ञापन सौंप कर 1 अप्रैल से सुबह स्कूल लगाने हेतु आदेश जारी करने की मांग की। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी उपाध्याय ने तत्परता से शासकीय एवं अशासकीय शालाओं को 1 अप्रैल से सुबह स्कूल लगाने का आदेश जारी किया। इसमें एक पाली में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाएं प्रात: 7.30 से 11.30 बजे तक संचालित होगी एवं दो पाली में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाएं प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाएं की कक्षाएं 7.30 से 11.30 बजे तक एवं हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षाएं 11.30 से शाम 4.30 बजे तक संचालित किया जाएगा। इस आदेश से जिले के स्कूली बच्चों व शिक्षकों में हर्ष का माहौल है।

RO No. 13467/9