
जांजगीर- चांपा । जिला पंचायत व शासकीय टीसीएल पीजी कालेज जांजगीर के संयुक्त तत्वाधान में सद्भावना महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता बढ़ाना तथा महिलाओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करना था। इस महिला क्रिकेट चुनई सद्भावना मैच में एक टीम उच्च शिक्षा विभाग की और दूसरी टीम स्कूल शिक्षा विभाग की थी। इस मैच में प्रथम स्थान स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राप्त किया। उपविजेता उच्च शिक्षा विभाग की टीम रही। प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्स वूमेन गायत्री सारथी रही,बेस्ट बॉलर शालिनी कश्यप और वूमेन ऑफ द मैच व्ही अंतरा रही।
उच्च शिक्षा विभाग की टीम में प्रोफेसर व गेस्ट टीचर शामिल थी। जिसमे कप्तान डा. ईश्वरी सूर्यवंशी थी। अन्य खिलाड़ी प्रो.धनेश्वरी पटेल, डा. पुष्पा सिंह, अनामिका तिवारी, रोमा खुटे, गायत्री सारथी, गीतेश्वरी राठौर, राधिका, नम्रता, उमा, अहिल्या, कविता,चंद्रावली भारतद्वाज,खुशबू पटेल , लेशमा महंत शामिल थी। स्कूल शिक्षा विभाग की टीम मेंकप्तान धनमत महंत थी। अन्य खिलाड़ी शालिनी कश्यप,मिताली चौहान, ह्वी अंतरा,नीलम किसपोट्टा, सीमा टोप्पो,मेघा अग्रवाल,आकांक्षा यादव, कृष्णी खाखा, स्वर्णा तिवारी,पी साक्षी,लक्ष्मी बघेल, एन जी बरवा,गौरी साहू,विमला थी। टीम कोच आर के पी तिवारी , टीम मैनेजर गजेंद्र सिंह चौहान थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल थे।
विशिष्ट अतिथि प्रो रमाकांत पांडेय , पार्षद रामबिलास राठौर महिला एवंबाल विकास विभाग कार्यक्रम अधिकारी अनीता अग्रवाल थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डा. एस के मधुकर ने की। इस अवसर पर बिर्रा कालेज के प्राचार्य डा. एचएल शर्मा, जिला स्वीप नोडल अधिकारी डा. ईश्वरी बृजवासी सूर्यवंशी, जिला खेल अधिकारी पीएल पांडेय, डा जे के सूर्यवंशी, डा. मुकेश सिंह,जिला खेलो इंडिया सेंटर हाकी के कोच राकेश गढ़वाल , अंपायर राजेश राठौर , सत्यम दिनेश , राजकुमार ताम्रकार ,ओम प्रकाश जायसवाल , शशांक सहित छात्र-छात्रा उपस्थित थे।