जांजगीर – चांपा । ग्राम पंचायत सेमरा के अंतर्गत शासकीय नवीन प्राथमिक शाला कुटराबोड़ में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत बच्चों के बैठने के लिए अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जाना है। मगर गांव के स्कूल पास रहने वाले एक ग्रामीण द्वारा स्कूल परिसर में कब्जा कर लिया गया है। पंचायत के द्वारा ग्रामीण को अवैध कब्जा को हटाने के लिए डेढ़ माह पहले नोटिस भी दिया जा चुका है। लेकिन राजस्व विभाग के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते अतिरिक्त कक्ष का निर्माण नहीं हो रहा है। संकुल केंद्र कचंदा के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला कुटराबोड़ में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत अतिरिक्त कक्ष का निर्माण के लिए शासन से स्वीकृति मिली है। मगर स्कूल के पास में ही रहने वाले ग्रामीण सुंदर लाल कश्यप ने अतिक्रमण कर रखा है। स्कूल परिसर में ही झोपड़ी बना दिया और शाला भवन के पास ही पैरा रख दिया है। इसके चलते विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण के द्वारा स्कूल भवन को छोड़कर स्कूल परिसर के चारो तरफ अतिक्रमण कर लिया गया है। ग्रामीण के द्वारा अतिक्रमण किए जाने की सूचना प्रधानपाठक के द्वारा ग्राम पंचायत, संकुल समन्वयक, बीईओ, जनपद सीईओ नवागढ़, तहसीलदार नवागढ़ को दी गई थी । इसके बाद 15 फरवरी 2023 को कलेक्टर को भी सूचना दी गई है। मगर सूचना देने के सात माह बाद भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की गई है। ग्राम पंचायत के द्वारा डेढ़ माह पहले ग्रामीण सुंदर लाल कश्यप को स्कूल परिसर से कब्जा हटाने नोटिस भी दिया जा चुका है मगर राजस्व विभाग के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्कूल परिसर के आसपास अतिक्रमण होने के कारण विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। वहीं इसके चलते अतिरिक्त कक्ष का निर्माण भी शुरू नहीं हो रहा है। ठेकेदार का कहना है कि निर्माण कार्य के लिए जगह होने पर ही वह अतिरिक्त कक्ष निर्माण का काम शुरू कर पाएगा। स्कूल परिसर के आसपास ग्रामीण द्वारा कब्जा किया गया है। डेढ़ माह पहले उसे अतिक्रमण हटाने पंचायत के द्वारा नोटिस दिया जा चुका है। राजस्व विभाग के अधिकारियों का सहयोग लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके कारण वहां मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत अतिरिक्त कक्ष का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। गायत्री साहू सरपंच , ग्राम पंचायत सेमरा ग्राम पंचायत के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया है। पंचायत द्वारा कब्जा हटाने सहयोग की मांग की गई है। शीघ्र ही पुलिस के साथ गांव जाकर स्कूल परिसर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। आराधना प्रधान,तहसीलदार, नवागढ़