कोरबा। जिले के गेराव ग्राम पंचायत के आश्रित गांव बताती के कमरान पारा मेें प्राथमिक शाला शासन द्वारा संचालित की जा रही है। लेकिन यहां का भवन काफी जर्जर हो गया है। जिसे नया बनाने के लिए विभाग द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जिसके कारण शिक्षकों को यहां या तो पेड़ के नीचे या 10 बाई 10 के अतिरिक्त कमरें में कक्षाएं लगाने की मजबूरी हो गई है। यहां कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक की कक्षाएं पेड़ व अतिरिक्त कक्ष में लगाई जा रही है। सभी कक्षाएं एक साथ लगाने के कारण जहां बच्चों को अध्ययन करने में परेशानी हो रही है। वहीं शिक्षकों को अध्यापन कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार विघयल में बच्चों काी दर्ज संख्या 34 है तथा यहां दो शिक्षक पदस्थ है। शिक्षकों व ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर भवन को तोडक़र नया भवन बनाने की मांग उनके द्वारा विगत 4 5 वर्षो से लगातार की जा रही है। लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नही दिया। कमरान पारा का स्कूल भवन तो जर्जर हो ही गया है। साथ ही स्कूल का अहाता भी नही बनाया गया है। सडक़ किनारे स्थिर स्कूल में अहाता नही होने से दुर्घटना की संभवना भी बनी रहती है। जिलाधीश अथवा शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारी को चाहिए की स्कूल भवन का जीणोद्वार कर अहाता की व्यवस्था कराने तत्काल संज्ञाान लें।