
सक्ति। वनग्राम रैनखोल में शिक्षकों के आए दिन नदारद रहने के मामले में शिक्षक व प्रधान पाठक के साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भी नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रैनखोल शासकीय स्कूल में प्रधान पाठक के साथ तीन शिक्षक पदस्थ है। इनमें से एक शिक्षक की अनुपस्थिति लगातार है तो दूसरे का कभी कभार आना होता है। इस तरह की शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने ना केवल प्रधान पाठक व दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है, बल्कि मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के आदेश दिए है। वहीं प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। उल्लेखनीय है कि ऋषभतीर्थ क्षेत्र अंतर्गत रैनखोल के सरकारी स्कूल में शिक्षकों के लगातार अनुपस्थिति की शिकायतें मिल रही थी। शिक्षकों के नहीं आने पर यहां अघोषित अवकाश का माहौल रहा। ऐसे में कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी एन.के. चंद्रा ने इस मामले में कार्रवाई की है।
की जाएगी कार्रवाई
कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित प्रधान पाठकों शिक्षकों के साथ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सक्ती को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। दो दिन में जवाब देने कहा है। जवाब प्राप्त होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जावेगा।
– एन के चन्द्रा, जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती