गभाना, ३१ जुलाई । थाना क्षेत्र के हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास रविवार देर रात एक स्कार्पियो सवार एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर-चिकावटी स्थित एक रेस्टोरेंट के उद्घाटन के बाद घर लौट रहे थे। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसी विवाद में पीछा करते हुए पहुंचे हमलावरों ने गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हाईवे पर हुई घटना को लेकर पुलिस अफसरों में खलबली मच गई। एसएसपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर आ पहुंचा। रात दो बजे तक हत्यारों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं, जो इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। थाना जवां क्षेत्र के गढिय़ा भोजपुर निवासी ठाकुर पुत्र सत्यपाल सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। थाने में इसकी भी हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है। थाना लोधा के खेरेश्वर स्थित एक रेस्टोरेंट के उद्घाटन के कार्यक्रम में भोलू ठाकुर अपने दोस्त सुनील निवासी तेजपुर, जवां आदि दोस्तों के साथ स्कॉर्पियो कार से शामिल होने गए थे। कार्यक्रम में तमाम वीआईपी भी शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम के दौरान भोलू ठाकुर का कुछ युवकों से विवाद हो गया। जहां युवकों ने भोलू ठाकुर के साथ मारपीट कर दी और कार के शीशे भी तोड़ डाले। यहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करा कर उन्हें वहां से हटाया। 38 वर्षीय भोलू ठाकुर, दोस्त सुनील कुमार के साथ गभाना बरौली रोड होते हुए अपने गांव जा रहे थे। रात करीब 11 बजे जैसे ही हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी पीछा करते हुए बाइक सवारों ने रिलायंस पेट्रोल पंप के पास भोलू ठाकुर को घेर लिया और गोली मार दी। गोली बाएं कंधे को पार करती हुई निकल गई। शोर-शराबे पर आसपास के लोग आ गए। पहले लोगों ने इसे सड़क हादसा समझा और एंबुलेंस को मौके पर ही बुला लिया। इलाका पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि भोलू ठाकुर को गोली लगी है। पुलिस ने घटना के बारे में भोलू ठाकुर के साथी सुनील कुमार से जानकारी ली तो वह घटना के बारे में कुछ नहीं बता सका। पुलिस सुनील को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। वारदात की जानकारी पाकर भोलू ठाकुर के परिजन भी मौके पर आ गए। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि भोलू ठाकुर हिस्ट्रीशीटर था। उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के वक्त कुछ लोगों से विवाद होना बताया है। विवाद किन लोगों से हुआ इसकी जानकारी की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें हत्या के कारणों को खोजने के साथ ही हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है। इसके लिए इलाके भर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। रात में ही पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।