कोरबा । भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के द्वारा लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जाना है। कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर काम हो रहा है। बताया जा रहा हैं कि ग्राम पसान क्षेत्र में पीएचई से काम लेने वाले मिशन के कॉन्ट्रेक्टर ने स्टेट हाईवे की सडक का कॉलर खोद दिया है। लोनिवि ने इस मामले में उसे नोटिस थमाया हैं।
कटघोरा से पसान स्टेट हाईवे में ग्राम तुमान और जटगा के बीच में जलजीवन मिशन में कार्यरत ठेका कंपनी जो कि पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रही है। कंपनी के ठेकेदार पर इस मामले में मनमानी करने का आरोप लगा हैं। मुख्य सडक मार्ग के दोनों कॉलर को खोद दिया गया हैं जो कि नियमानुसार गलत बताया जा रहा हैं। सडक के सेंटर से 12 मीटर तक कोई भी खुदाई नही करनी है। ठेकेदार के निर्देश पर कामगारों ने सडक के दोनों कॉलर को ही खोद डाला। जबकि नियम कहता है की सडक का कालर सडक का बेस होता है। शासन की सबसे महत्वपूर्ण योजना जलजीवन मिशन पर कोरबा जिले में जिस तरह ठेकेदार द्वारा गड़बड़ी की जा रही है उससे कई सवाल पैदा हो रहे है।
एसडीओ लोनिवि कटघोरा नित्या ठाकुर ने कहा हैं की जल जीवन मिशन के लिए काम कर रहे एक कॉन्ट्रेक्टर ने पसान क्षेत्र में सडक को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। इसे गंभीरता से लेने के साथ ठेकेदार को नोटिस दिया गया है। उसे एक सप्ताह के भीतर प्रभावित क्षेत्र में सुधार कार्य कराना होगा। अन्य मामले में उस पर कार्यवाही की जायेगी।

RO No. 13467/7