कोरबा। वन विभाग में वनरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने स्थानीय इंदिरा स्टेडियम में पहुंचकर वनरक्षक बनने के लिए अपना दमखम दिखाया। बिलासपुर सर्किल अंतर्गत आने वाले कोरबा, कटघोरा एवं मरवाही वनमंडल में 120 पद रिक्त हैं। जिन्हें भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए 29 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहले दिन रोल नं. 17149183496 से 17149183995 को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम पाली में क्रमश: बुलाया गया। जिनके दस्तावेजों की जांच के पश्चात् इवेंट आयोजित किए गए जिसमें गोला फेंक, 800 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ व लंबी कूद प्रतियोगिता शामिल थी। अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लेकर अपना दमखम दिखाया। भर्ती के लिए अलग-अलग अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है साथ ही पारदर्शिता को बनाए रखने हर इवेंट को कैमरे में कैद करने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। साथ ही अभ्यर्थियों के पैरों पर भी चिप लगाकर दौडऩे की व्यवस्था की गई है ताकि पूरे इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस के साथ हर गतिविधि उनके कैमरे में कैद होती रहे। भर्ती प्रक्रिया आगामी 15 दिनों तक चलेगी।