शिवरीनारायण । नगर के केरा रोड में लगे स्ट्रीट लाइट अब जलने शुरू हो गए हैं। जिससे देर शाम से लेकर रात भर केरा रोड में रोशन नजर आता है। शबरी पुल मोड़ से शबरी धाम कालोनी के सामने तक कुछ ही महीनों पहले नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च कर डिवाइडर निर्माण कर स्ट्रीट लाइट लगाया गया था जो पिछले दस दिनों से बंद था जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। नगर पंचायत के द्वारा स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराकर चालू कराया गया जिससे रात में अब दुर्घटना की आशंका खत्म हुई है।
शबरी पुल मोड़ से शबरी धाम कालोनी के सामने तक कुछ ही महीनों पहले नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च कर डिवाइडर निर्माण कर स्ट्रीट लाइट लगवाया गया है। बाईपास रोड के सामने से लेकर शबरी धाम कालोनी तक डिवाइडर में लगे 21 स्ट्रीट लाइट विगत 10 दिनों से नहीं जल रहें थे। जिससे शाम होते ही सडक़ पर अंधेरा छा जाता था। शिवरीनारायण केरा मेन रोड व्यस्ततम मार्ग है। जिसमें रोजाना 24 घंटे बडी संख्या में छोटी बड़ी गाडिय़ां चलती हैं। सडक़ पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होने के कारण लगातार हादसे की आशंका बनी हुई थी। डिवाइडर के निर्माण से लेकर अब तक सिर्फ कुछ ही महीनों में तीन बड़े ट्रक, कैप्सूल वाहन व कार टकरा चुके हैं। लेकिन स्ट्रीट लाइट को सुधरवाने नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहें थे। इंजी. हर्षा तिवारी ने मौके पर जाकर केरा रोड में लगे स्ट्रीट लाइटों को सुधरवाया।