लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित
नईदिल्ली, 0३ अगस्त ।
संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा है। विपक्षी दल जहां सदन में पीएम मोदी के बयान की मांग पर अड़े हैं तो वहीं सरकार चर्चा की बात कह रही है। हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ रहा है। इस बीच बीते दिन सरकार ने लोकसभा में दिल्ली सेवा अधिकार से संबंधित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र सरकार संशोधन विधेयक-2023 पेश किया। विधेयक पर आज सदन में चर्चा होगी, जिसके लिए भाजपा ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है।लोकसभा की कार्यवाही आज फिर शुरू होते ही स्थगित हो गई है। सदन में विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित की गई है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज फिर संसद नहीं आए। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सभापति से इसपरआग्रह किया कि वह अध्यक्ष से लोकसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता फिर से शुरू करने का अनुरोध करें। अधीर रंजन ने कहा कि ओम बिरला हमारे संरक्षक हैं और उन्हें सदन आना चाहिए। सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वह कांग्रेस नेता का संदेश विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचाएंगे। संसद के बाहर नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के ज्ञानवापी मामले पर आए फैसले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मंदिर हो या मस्जिद, वह सबका एक ही है। आप उसे मंदिर में देखें या मस्जिद में, कुछ फर्क नहीं है। हाई कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के सर्वेक्षण करने की अनुमति दी ही। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जानबूझ कर पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा न कराकर, दिल्ली सेवा विधेयक बीच में लाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष को बांटना चाहती है, लेकिन हमने अपना रुख बना लिया है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली सेवा विधेयक, मणिपुर की स्थिति और हरियाणा हिंसा पर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कल भाजपा ने लोकसभा में केवल हंगामा किया। वे लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं और संसद का मजाक उड़ा रहे हैं। सीपीआई नेता बिनॉय विश्वम ने कहा कि दिल्ली (सेवा) विधेयक भारत के संघीय ढांचे के खिलाफ एक विधेयक है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक दिखाता है कि भाजपा संविधान की कितनी परवाह करती है। हम इस विधेयक का पुरजोर विरोध करेंगे। दिल्ली सेवा विधेयक पर डीएमके सांसद टीआर बालू ने कहा कि हम निश्चित रूप से दिल्ली विधेयक का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि इस विधेयक का विरोध किया जाना चाहिए।