
जांजगीर। जिले में चोरों का आतंक कम नहीं हो रहा है। चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। वहीं चोरों ने अब नया तरीका भी खोज लिया है। वो अब बेहोश करने वाले स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं। घर के अंदर गहरी नींद से सो रहे लोगों को पहले बेहोश कर दिया जाता है।
उसके बाद बेफिक्र होकर वो चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। शहर में इसी तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अंग्रेजी शराब दुकान व एक मकान में सो रहे परिजनों के बाद भी सोना-चांदी सहित लाखों रुपए चोर ले उड़े। सबसे बड़ी बात यह है कि किसी भी चोरी के मामले को पुलिस सुलझा नहीं पा रही है।
दो माह में ही घर में परिजनों के रहने के बावजूद चौथी बड़ी चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 4 निवासी रिटायर्ड एसईसीएल कर्मचारी रामप्रसाद साहू सहित उनके बच्चे मंगलवार की रात खाना खाने के बाद सो गए। रामप्रसाद साहू व उनके बच्चे अलग-अलग कमरे में सो रहे थे। रात करीब 1 बजे चार से पांच चोर रामप्रसाद साहू के मकान के पास पहुंचे। जहां कूलर चल रहे खिडक़ी से बेहेाश करने वाले स्प्रे का छिडक़ाव किया गया। इसके बाद मेन गेट के सिटकनी को तोडक़र घर अंदर प्रवेश किए। इसके बाद रामप्रसाद सपत्निक सो रहे उस कमरे के आलमारी के लॉकर को खोला। वहां से सोने का हार, चांदी का पायल सहित नगदी 15 हजार चोरी किए। इसके बाद दूसरे रूप में जहां उनके बच्चे सो रहे थे, वहां भी आलमारी को खंगाला। इसके बाद लॉकर से थैला सहित अन्य सामान को लेकर भगवान रूप पहुंच गए। जहां आराम से सभी थैला को देखकर सोना, चांदी व नगदी रकम को पार कर दिए। इसके बाद घर से दही को खाए। इसी दौरान सामने मकान का कुत्ता चोरों को देखकर भौकना लगा। भौकने की आवाज सुनकर सामने का मकान मालिक शुभम यादव उठा। सामने आकर देखा तो हेलमेट लगाए दो लोग खड़े थे। वह कुछ बोल पाता कि उसको एक बड़ा पत्थर से मार दिया। इससे उसके कमर पर चोट आई और वह अपने मकान में घुस गया। इसके बाद वह रामप्रसाद व उसके बेटा को फोन लगाया तो फोन काट दिया जा रहा था। फोन को भी चोर अपने पास में रखे हुए थे। फिर 112 को फोन किया गया। 112 की टीम रात 2 बजे पहुंची। इसके बाद परिजनों को उठाया और घर में चोरी होने की बात बताई। तब जाकर परिजनों को पता चलेगा। इसके पहले तक स्प्रे के असर से सभी बेहोश थे। फिलहाल पुलिस मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर रही है।
चोरों ने फिर से अपनी पहचान के लिए छोड़ा पत्थर
जिले में स्प्रे गैंग पिछले कुछ माह से सक्रिय है। पुलिस की माने तो ये वही गैंग है, जो अकलतरा, कापन में लाखों रुपए की चोरी को वारदात को अंजाम दिए थे। अकलतरा व जिला मुख्यालय में हुई कई चोरी की घटना में पत्थर को छोड़े थे। यहां भी रामप्रसाद साहू के बिस्तर व मकान के मुख्य गेट के पास बड़ा-बड़ा पत्थर पड़ा हुआ था।
सीसी टीवी का पूरा सिस्टम उखाड़ ले गए चोर
मकान में चोरी करने के बाद चोर नैला अंग्रेजी शराब दुकान पहुंच गए। जहां सो रहे दो चौकीदार को भी स्प्रे से बेहोश कर दिया। इसके बाद ताला तोडक़र अंदर घुसे। फिर करीब 6 हजार रुपए का अलग-अलग शराब के बोतल को चोरी कर ले गए। वहां लॉकर को भी तोडऩे का काफी प्रयास किया गया, लेकिन चोर सफल नहीं हो सके। इसके बाद सीसी टीवी का पूरा सिस्टम को उखाडक़र ले गए।
चोरी को हल्के मेें ले रही पुलिस
जिले में अकलतरा, कापन, जिला मुख्यालय के बाद फिर चौथी बड़ी चोरी दो माह में ही हो गई। इसके बाद भी पुलिस इसे हल्के में ले रही है। रात 2 बजे 112 के माध्यम से चोरी की जानकारी नैला उपथाना व कोतवाली को चुकी थी। इसके बावजूद सुबह 11 बजे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है पुलिस चोरी की घटना को लेकर कितना संजीदा हैं। इधर शराब दुकान व रामप्रसाद साहू के परिजन पुलिस आने का इंतजार करते रहे।
जिला मुख्यालय में नहीं होती रात्रि गश्त
जिले में वर्तमान में पुलिसिंग व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। अब किसी भी प्रकार का चोरों को पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। चोर सूने मकान के बजाय अब परिजनों के रहने के बाद भी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। जिला मुख्यालय में ही रात 1 से 2 बजे तक आपको नहरिया बाबा रोड, नैला के शराब दुकान व आउटर में असामाजिक तत्व घुमते नजर आ जाएंगे। अगर पुलिस रेगुलर रात्रि गश्त करती तो आज शायद यह चोरी की घटना नहीं होती।