
सूरजपुर। जिले में 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा एवं 8 दिवसीय साक्षरता सप्ताह प्रारंभ हो गया है। शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता अभियान एवं कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक हजारीलाल चक्रधारी, साक्षर भारत रविनाथ तिवारी के मार्गदर्शन में शासकीय माध्यमिक विद्यालय पतरापाली में स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पहले दिन विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर कराई गई। कार्यक्रम के दूसरे दिन आज बच्चों से को जन जागरूकता अभियान में विद्यालय के आसपास की साफ सफाई, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही साक्षरता सप्ताह में नवभारत साक्षरता उल्लास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा ग्रामीणों को साक्षरता एवं स्वच्छता के लिए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। प्रधान पाठक बीआर हितकर ने कहा कि बच्चे स्वच्छ रहेंगे तभी वे स्वस्थ रहेंगे।























