
सूरजपुर। विकासखंड रामानुजनगर के माध्यमिक शाला पतरापाली में स्वच्छता सप्ताह के चौथे दिन बच्चों को जल संरक्षण और प्राकृतिक जल संसाधनों को बचाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। प्रत्येक बच्चा प्रतिदिन कम से कम एक लीटर पानी बचाये तथा घर और स्कूल में सही ढंग से जल का उपयोग करते हुए जल की बर्बादी को कम करें। शिक्षक योगेश साहू ने बच्चों को बताया कि हमें अपने दैनिक आदतें जो फर्क लाना हैं। दांत साफ करते समय नल बंद कर दें, घर के अंदर के पौधों को पानी देने के लिए वर्षा का पानी इक_ा करें, पौधों या बगीचे में पानी देने के लिए खाना पकाने के पानी का पुन: उपयोग करें साथ ही अपने परिवार के सदस्यों को जल संरक्षण के बारे में शिक्षित करें तथा टिकाऊ भविष्य के लिए जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताएं। विज्ञान की शिक्षिका अनिता सिंह द्वारा बताया गया कि हमारे पृथ्वी की सतह लगभग 75 प्रतिशत जल से भरी है।














