
चर्चा कॉलरी। नगर पालिका शिवपुर चर्चा की अध्यक्ष श्रीमती लाल मुनि यादव की विकास की सोच के विपरीत नगर पालिका के कर्मचारी मनमाने तरीके से भ्रष्टाचार कर छत्तीसगढ़ शासन की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं चंद पैसों के लालच में निरंकुश हो चुके इन कर्मचारियों को जरा सा भी भय नहीं है या फिर यह कर्मचारी किसी के कहने पर चल रहे होंगे कुल मिलाकर शिवपुर चर्चा ….अजब नगरपालिका के गजब कर्मचारी …कुछ भी कर सकते हैं।
इनके द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर जहां से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना रहता है ऐसी जगहों में भी खुली आंख में धूल झोंकने की कवायद की जा रही है वर्तमान में पालिका के स्वच्छता विभाग अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान बाहर से आए हुए जांच टीम को दिखाने के लिए चारों तरफ साफ सफाई की जाती है पेंटर से दीवारों में स्लोगन लिखवाया जाता है जिससे जांच टीम को लगे की शहर बहुत ही साफ सुथरा है स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतिवर्ष होता है वर्ष 2022 में नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर 1111 वर्ग फीट की स्वच्छ सर्वेक्षण वॉल पेंटिंग की गई थी इस पेंटिंग के प्रति ?50000 का भुगतान पेंटर क्रिस्ट प्यारा निवासी फूलपुर को 1 सितंबर 2022 को निकाय द्वारा किया गया था लगभग साल भर पुरानी हो चुकी इन वॉल पेंटिंग में कई जगह खरोच आ गए हैं कुछ जगह में पेंट उखड़ गए हैं साथ ही नीचे की ओर बारिश की काई जम गई है इन वॉल पेंटिंग में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 लिखा हुआ था निकाय के बहुचर्चित स्वच्छता प्रभारी के द्वारा स्वयं खड़े होकर 2022 के अंतिम अंक 2 मैं पुताई कर तीन लिखवा दिया गया इस प्रकार स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की पुरानी वॉल पेंटिंग निकाय के स्वच्छता प्रभारी की कलाकारी से 2023 में बदल गया इस प्रकार की हेराफेरी स्वच्छ सर्वेक्षण में करने की क्या वजह है यह आप सहज रूप से समझ सकते हैं निकाय क्षेत्र अंतर्गत पुराने सहकारी उपभोक्ता भंडार को ऑपरेटिव सोसायटी के सामने की दीवार पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 लिखा था इसके अंतिम अंक 2 को मिटा दिया गया है जो अभी 202 दिख रहा है इसमें अंतिम अंक 3 लिख दिया जाएगा जिससे यह 2023 बन जाएगा कहते हैं चोर अथवा हेराफेरी करने वाले कहीं न कहीं अपना सबूत छोड़ देते है निकाय की सभी जगह की पुरानी वॉल पेंटिंग में मात्र अंतिम अंक 2 को डिस्टेंपर वह सफेद रंग से पुताई कर तीन का अंक लिख दिया गया यह तीन का अंक पूरी तरह से स्पष्ट नया दिख रहा है और बाकी वॉल पेंटिंग पुरानी दिखाई देती है कुछ दीवारों में पहले काले रंग से 2022 लिखा था जिन पर तीन लिखने के लिए पेंटर के द्वारा हल्के कलर का पेंट उपयोग किया गया पेंटर द्वारा तीन लिखा गया किंतु पहले का लिखा दो भी वहां झलकता नजर आ रहा है गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण में इस तरह की हेराफेरी करने की वजह क्या थी यह सहज ही समझा जा सकता है फोटो सेशन में ऐसा प्रतीत होता कि 2023 के लिए नई वॉल पेंटिंग कराई गई है वर्तमान सुरक्षा स्वच्छता प्रभारी पूर्व में भी कई कारणों से चर्चित रह चुके हैं इसके बावजूद निकाय द्वारा दूध की रखवाली बिल्ली से करने की कवायत की जा रही है। नगर पालिका शिवपुर चर्चा में मनमानी वा हेराफेरी की यह कोई नई घटना नहीं है इसके पूर्व भी वार्ड क्रमांक 6 में बन रहे पार्क में ठेकेदार के द्वारा बाउंड्री में मुर्गा जाली लगाया गया था मुर्गा जाली के बारे में जानकारी देने के पश्चात उसके ऊपर एक और जाली लगा दी गई इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 13 में आरसीसी नाली बनाने की जगह ईट की नाली बना दी गई निकाय के अधिकारियों का कहना रहता है कि हमने किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया किंतु यह सोच का विषय है कि ऐसे हेरा फेरी की स्थिति क्यों निर्मित हो रही है नगर पालिका शिवपुर चर्चा की स्वच्छ छवि को धूमिल करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए देखना यह है कि नगर पालिका शिवपुर चर्चा को दागदार करने वाली इस तरह की कार्यशैली के प्रति कलेक्टर कोरिया, पालिका अध्यक्ष, सत्ताधारी दल के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि क्या कार्यवाही करते हैं।




































