
मुजफ्फपुर, 09 अगस्त ।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर नक्सली एवं आतंकी संगठनों की ओर से हमले का अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों की सघन जांच का निर्देश जारी किया गया है। जिला गोपनीय शाखा ने इस इनपुट के आधार पर सभी डीएसपी और एसडीओ को सतर्कता एवं निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया है। जिला गोपनीय शाखा को प्राप्त जानकारी में कहा गया है कि कुछ आतंकी संगठनों ने स्वतंत्रता दिवस या इसके आसपास लाल किले पर हमले की साजिश का इनपुट प्राप्त हुआ है। इसके लिए देश के विभिन्न हिस्से से आतंकी दिल्ली आ सकते हैं। इसे देखते हुए सभी ट्रेनों खासकर दिल्ली आने- जाने वाली, रेलवे स्टेशनों आदि की जांच की जाए। दूसरी ओर बिहार पुलिस मुख्यालय ने भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी किया है।इसमें नक्सली संगठनों की ओर से खतरे की आशंका जताई गई है। इसके अलावा विगत वर्षों में राज्य में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए आसूचना संकलित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक ने सभी डीएम, एसएसपी, एपी को पत्र जारी किया है। इसमें असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा गया है।