
नईदिल्ली, १4 अगस्त ।
इस साल देश गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले बुधवार को सरकार ने राष्ट्रपति पदक देने का एलान किया है। इस साल पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवाओं के कुल 1037 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक दिए जाएंगे। सरकार हर साल वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक और वीरता के लिए पदक क्रमश: जीवन और संपत्ति को बचाने, या अपराध को रोकने अथवा अपराधियों को गिरफ्तार करने में अदम्य साहसपूर्ण वीरता कार्य और वीरता के विशिष्ट कार्य के आधार पर प्रदान करती है। प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल के लिए चुने गए अफसरों में डीएसपी नवेंदु सिंह और विमल कुमार सिंह भी शामिल हैं जिन्होंने प्रयागराज के माफिया राजनेता अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर में पुलिस टीम का नेतृत्व किया था। यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 13 अप्रैल 2023 को झांसी में एक मुठभेड़ में अतीक के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को मार गिराया था। पुलिस दोनों को प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में खोज रही थी और दोनों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
असद अहमद के एनकाउंटर में शामिल रहे डीएसपी नवेंदु और विमल के अलावा एसटीएफ टीम के दूसरे अधिकारियों और जवानों को भी वीरता पदक मिलेगा। इनमें इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार राय, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार और सुशील कुमार भी शामिल हैं। कुल मिलाकर एसटीएफ टीम में शामिल रहे 12 लोगों में 5 को राष्ट्रपति का वीरता पदक मिला है। इस लिस्ट में शामिल डीएसपी नवेंदु कुमार को वीरता के लिए पहले भी कई पदक और पुरस्कार मिल चुके हैं।
इनके साथ ही कानपुर के माफिया विकास दुबे के शूटर प्रवीण दुबे उर्फ बउवा को मार गिराने वाले कन्नौज के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह को भी वीरता पदक से नवाजा जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले से 11वीं बार लगातार तिरंगा फहरा कर देश को संबोधित करेंगे।