कोरबा। छत्तीसगढ़ स्वर्णकार समाज भविष्य की योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम धार्मिक नगरी रतनपुर में करने जा रहा है। सभी क्षेत्रों से प्रतिनिधियों की भागीदारी यहां पर सुनिश्चित होगी। अब तक काफी लोगों ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है।
बताया गया कि महामाया देवी धर्मशाला को सामाजिक बैठक के लिए सुनिश्चित किया गया है। 13 दिसंबर तक सदस्यों का पंजीकरण जारी रहेगा। इसके बाद और कोई पंजीकरण नहीं होना है। आयोजक ने बताया कि सामाजिक एकता, आगामी योजनाओं के साथ-साथ भविष्य में किये जाने वाले कार्यक्रमों व सदस्यता विस्तार जैसे मुद्दे इसमें मुख्य होंगे। महिला और पुरुष सदस्यों की प्रत्यक्ष भागीदारी इस लिहाज से जरूरी होगी। स्वर्णकार समाज ने छत्तीसगढ़ में अपनी भागीदारी को मजबूत करने के साथ अन्य क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व को सशक्त करना सुनिश्चित किया है। रतनपुर की बैठक में आगे होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विचार मंथन होगा और जरूरी निर्णय लिये जाएंगे। इस हेतु एकमतेन सहमति बनी है और उक्तानुसार सहयोग राशि का संचय हो रहा है। उम्मीद जताई गई है कि अपेक्षा से कहीं ज्यादा उपस्थिति बैठक में तय होगी।