कोरबा। 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पतंजलि आरोग्य केंद्र मरवाही, शिवम मेडिकल मरवाही एवं लायंस क्लब एवरेस्ट (096456) के तत्वाधान में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंसक्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट अवेयरनेस ऑफ डायबिटीज के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत निशुल्क मधुमेह, ब्लड प्रेशर, जांच चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर किया गया।
चिकित्सक लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने युवाओं एवं शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की आयुर्वेद मे जिस प्रकार से शरीर को धारण करने हेतु वात-पित्त-कफ प्रधान स्तम्भ है, उसी प्रकार हमारे शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिये आयुर्वेद में आहार,निद्रा एवं ब्रम्हचर्य ये तीन उपस्तम्भ बताये गये हैं। ये तीनों हमारे दोषों वात,पित्त एवं कफ को संतुलित रखने में मदद करते हैं। अत: हमे अपने आहार, अपनी निद्रा और ब्रह्मचर्य अर्थात इन्द्रियों पर नियंत्रण रखना चाहिये शिविर में लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, पतंजलि आरोग्य केंद्र, शिवम मेडिकल मरवाही के संचालक जोखुलाल गुप्ता, चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के सदस्य द्वय नेत्रनंदन साहू तथा अश्विनी बुनकर, फार्मासिस्ट आयुष गुप्ता, अपेक्षा गुप्ता, गोटु मिश्रा, धीरज सिंह पोटाम एवं हेतराम चौधरी ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।