स्वाति मालीवाल कांड पर हंगामे के बीच दिल्ली में पीएम मोदी और राहुल गांधी का पहला चुनाव प्रचार आज

नईदिल्ली, 1८ मई ।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर भी मतदान होगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार से चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं। दोनों नेताओं की दिल्ली में यह पहली रैली है। यह चुनाव प्रचार ऐसे समय हो रहा है जब आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुश्किल में हैं। स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी की ओर से बचाव किया जा रहा है, लेकिन बिभव कुमार फरार है और केजरीवाल ने चुप्पी साध रखी है। भाजपा के उत्तरपूर्वी दिल्ली के उम्मीदवार मनोज तिवारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को दिल्ली की तीन सीटों पर रैलियां करेंगे।

RO No. 13467/9