
कोरबा। 76वां स्वाधीनता दिवस पर्व मनाने के लिए एक सप्ताह का समय बाकी रह गया है। इस दृष्टिकोण से जिला मुख्यालय में होने वाले आयोजन को लेकर प्राथमिक अभ्यास प्रारंभ हो गया है।
अबकी बार भी सीएसईबी खेल मैदान में स्वाधीनता दिवस का जिला स्तरीय आयोजन 15 अगस्त को होगा। इसके लिए आवश्यक योजना बना ली गई है। इस पर्व के दौरान ध्वजारोहण और संदेश वाचन के बाद पुलिस बल, सीआईएसएफ, एनसीसी, एनएसएस, होमगार्ड, स्काउट गाइड्स के द्वारा मार्चपास्ट किया जाएगा। परेड की सलामी के साथ शांति के प्रतीक कबूतर आकाश में छोड़े जाएंगे। शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। समस्त कार्यक्रमों को लेकर प्राथमिक अभ्यास आज से शुरू किया गया। बताया गया कि गुणवत्ता के आधार पर कार्यक्रम चुने जाएंगे जो 15 अगस्त को यहां पर प्रदर्शित होंगे। इस बार भी मुख्य कार्यक्रम में स्वाधीनता सेनानियों और शहीदों के परिजनों को आमंत्रित करने के साथ उन्हें जिला प्रशासन सम्मानित करेगा।