
कोरबा। बीकन विद्यालय एस.ई.सी एल में 77 वां स्वतंत्रता दिवस विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एस पटेल के मुख्य अतिथि में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण एस पटेल के द्वारा किया गया। तदपश्चात उनके द्वारा इस अवसर की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। इसी क्रम में विद्यालय के प्राचार्य एम बी गॉटलिब द्वारा झंडे के महत्व और इसके प्रति हमारा कर्तव्य से छात्रा छात्राओं को अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन सु श्री सी. अधिकारी के कुशल नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम की धूरी के रूप में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती कल्पना मिश्रा पूरे कार्यक्रमको दिशा निर्देशित करती रहीं। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगा रंग देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। और अंत में मिष्ठान वितरण पश्चात कार्य क्रम की समापम की घोषणा किया गया। उक्त कार्यक्रम मे विद्यालय के पूरा परिवार ने अपना अमूल्य योगदान दिया । इस अवसर पर देवेंद्र कुमार पांडे, यातिमा अतुल नाथन,परमिता, एस के नाडिग, एन हिंडारिया, रश्मि, एम जे चौहान, डी सिंग, सलोमी बाघ, अपराजिता, शांतनु सेठ, आंचल, हीरानंद, रूपक,बीना साहू, शालिनी,सुदेश, नरोत्तम, मिटू चटर्जी ,निखिलेश,लखन, संतोषी, अरुणा आदि उपस्थित थे।