
सूरजपुर। एस.पी. कार्यालय सभा कक्ष में नशा मुक्त भारत अभियान तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के आदेशानुसार सूरजपुर जिले में स्वापक एवं मन प्रभावी औषधियों/पदार्थों के अनधिकृत व्यवसायियों एवं मेडिकल व्यवसायी संघ की बैठक आयोजन किया गया। जिसमें सभी मेडिकल के संचालक उपस्थित हुए उन्हें-नसे से संबंधित जानकारी दिया गया। एस.पी. श्री एम0 आर0 अहिरे जी की उपस्थित थे। उन्होंने सभी प्रकार के मेडिकल में मिलने वाले जीवन रक्षक मेडिसिन जिसका लोग नशा करने में इस्तेमाल करते है उसे किसी को बिना डॉक्टर के परची के बिना देने से मना किया गया व जो संदिग्ध होते है उन सभी को सिरिंज व किसी भी प्रकार की ऐसी दवा जिससे नशा होता है। देने को मना किया गया है। इस प्रकार बैठक में सभी उपस्थित रहे व सभी ने अपना अपना विचार रखा की किस प्रकार से नशा को कन्ट्रोल किया जा सकता है। इसके पश्चात 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन कर व प्रचार प्रसार करने हेतु मद्य निषेध रथ को कलेक्टर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


















