कोरबा। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर पूरा देश राष्ट्रीय युवा दिवस मना रहा है। इस अवसर पर शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, कोरबा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आई.पी.एस. जितेंद्र शुक्ला, कोरबा पुलिस अधीक्षक उपस्थित हुए। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एन.एस.एस. के संरक्षक डॉ. राजेंद्र सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. तारा शर्मा एवं आई.क्यू.ए.सी.प्रभारी श्रीमती अमिता सक्सेना उपस्थित रहीं।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित इस सम्मान समारोह में युवा आईपीएस श्री जितेंद्र शुक्ला, कोरबा पुलिस अधीक्षक को महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आई.पी.एस. जितेंद्र शुक्ला ने छात्राओं एवं शिक्षकों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही । उन्होंने कहा कि एन.एस.एस.का उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से शिक्षा और शिक्षा के माध्यम से समाज सेवा करना है। निश्चित ही राष्ट्रीय सेवा योजना से जुडक़र विद्यार्थी एक अनुशासित, ईमानदार और जिम्मेदार नागरिक बनते हैं। आज एक जिम्मेदार नागरिक बनना ही सबसे बड़ी समाज सेवा है। उन्होंने आगे कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर आप स्वयं की पहचान बनाएं, अनुशासन में रहे और कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एनएसएस के संरक्षक डॉ. राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज हमारे बीच ऐसी शख्सियत मौजूद है जिन्होंने स्वामी विवेकानंद के वाक्य उठो, जागो और चलते रहो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो को चरितार्थ कर युवाओं के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने आगे कहा कि आज के समारोह में श्री शुक्ला ने अपनी सफलता की कुंजी और जीवन का सार बताया है, जिसका पालन कर निश्चित ही सफल हो सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि डॉ. तारा शर्मा ने इस भव्य आयोजन के लिए महाविद्यालय के एन.एस.एस यूनिट को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्वामी विवेकानंद के योगदान को याद किया।सम्मान समारोह के अगले चरण में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय की एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डेज़ी कुजूर को स्वामी विवेकानंद की पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया। यह पेंटिंग महाविद्यालय की बी.ए.अंतिम वर्ष की छात्राएं श्रद्धा मारुवा, श्रेया मारुवा और आरती श्रीवास के द्वारा बनाई गई । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डेज़ी कुजूर ने एनएसएस के द्वारा सत्र 2023-24 में संपादित गतिविधियों और उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एनएसएस के संरक्षक डॉ. राजेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. तारा शर्मा को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट का सहयोग देने के लिए मधुसूदन दास को शाल, श्री फल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।