
कोरबा। चिटफंड कंपनी की तर्ज पर महिलाओं को स्वरोजगार कर कमाने का सपना दिखाकर करोड़ों की ठगी करने वाली फ्लोरा मैक्स के डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कंपनी के कार्यालय को सील कर जांच-पड़ताल में जुट गई है। पावर हाउस रोड स्थित सिटी सेटर मॉल में दफ्तर खोलकर चिटफंड की तरह महिलाओं से करोड़ों रुपए निवेश करवाकर ठगी करने वाली फ्लोरा मैक्स के खिलाफ सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। नए कानून में अपराध क्रमांक 703/2024 में धारा 318(2)(4), 336 बीएनएस के तहत डायरेक्टर अखिलेश सिंह व अन्य को आरोपी बनाया है। गुरुवार को पुलिस ने डायरेक्टर अखिलेश सिंह को हिरासत में ले लिया था, जिसे शुक्रवार को आरोपी के तौर पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। दूसरी ओर पुलिस ने विवेचना के तहत फ्लोरा मैक्स के कार्यालय को सील कर दिया है। डायरेक्टर समेत अन्य लीडर के प्रापर्टी की पतासाजी की जा रही है, जिन्हें प्रशासन के सहयोग से सील कराया जाएगा। कंपनी से जुड़ी हर महिलाओं का लिया जाएगा बयान एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान ने कहा फ्लोरा मैक्स के खिलाफ ठगी की शिकायत पर केस दर्ज कर डायरेक्टर की गिरफ्तारी की गई है। कंपनी से जुडक़र रकम निवेश करने वाली हर महिलाओं का बयान होगा। ठगी में जिनकी भी संलिप्तता होगी, उन पर कार्रवाई की जाएगी।