
कोरिया बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर खंड चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सोपा संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सरूता की अगुवाई में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बलवंत सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए ज्ञापन में कहा कि विकासखंड के कर्मचारियों की सेवाएं 10 वर्ष से 20 वर्ष व 30 वर्ष पूर्ण किए जाने उपरांत समय मान वेतन का लाभ नहीं मिला है ,समय अनुसार वेतन दिया जाए यदि किसी कर्मचारी की वेतन वृद्धि समय पर किन्हीं कारणों से न लगी हो तो नियम अनुसार एरियस देय होना चाहिए जो समय पर नहीं मिल रहा है कुष्ठ जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए किए गए कार्यों की प्रोत्साहन राशि आज तक नहीं मिली आयुष्मान भारत के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है जिसमें हमारे कर्मचारियों के द्वारा गर्मी धूप में बारिश में लगातार कड़ी मेहनत के साथ कार्ड बनाया जा रहा है प्रशासन के नियमों अनुसार उन्हें प्रति कार्ड के हिसाब से राशि प्रदान किया जाना था जो आज दिनांक तक प्राप्त नहीं है जल्द भुगतान किया जाए आयुष्मान आरोग्य मंदिर संस्था में मिलने वाले प्रोत्साहन का भी भुगतान कुछ कर्मचारियों को नहीं किया गया है कर्मचारियों का जीएफ व सीजीपीएफ पासबुक प्रतिमाह भरे जाने के निर्देश हैं किंतु आपके कार्यालय से नहीं भरा जा रहा है।