कोरिया बैकुंठपुर। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने हाल ही में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की जांच की गई और अधिकारियों को सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने जिला कुष्ठ नोडल अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिया कि माइक्रो प्लान बनाकर कुष्ठ रोगियों की खोज और संदेहात्मक मामलों की जांच प्राथमिकता से की जाए। साथ ही जिन क्षेत्रों से कुष्ठ रोग के मामले मिले हैं, वहां 5 किलोमीटर के दायरे में व्यापक सर्वेक्षण करने को कहा। पात्र नागरिकों के 100 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश। प्रसव संस्थागत स्तर पर सुनिश्चित करने हेतु ठोस कदम उठाने पर जोर। चयनित संस्थाओं को हृक्त्रस् प्रमाणन के लिए तैयार करने को कहा। टीकाकरण, सिकल सेल, एचबी जांच, एएनसी जांच और मैटरनल डेथ रेट को लेकर विशेष अभियान चलाने की योजना। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्य में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। कलेक्टर ने सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की और उन्हें सुचारू रूप से चलाने के लिए टीमवर्क और समयबद्धता का पालन करने को कहा। इस बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है। जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी स्तरों पर गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे। समीक्षा बैठक में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, बीएमओ व स्वास्थ्य कार्यक्रमो के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।